मंत्री ने भाई से कराया सरकारी कार्यक्रम का उद्घाटन, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा.

पटना। बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने वैशाली जिले के हाजीपुर में एक सरकारी कार्यक्रम में खुद ना जाकर अपने छोटे भाई संतोष कुमार सहनी को भेज दिया. खास बात यह रही कि जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने मंत्री के भाई का स्वागत सरकारी प्रोटोकॉल के तहत किया। इस मामले को लेकर शुक्रवार को विधान परिषद् में जबरदस्त हंगामा हुआ विपक्ष ने मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि ऐसा कर उन्होंने सरकार और सरकारी कार्यक्रम का मजाक उड़ाया है। हंगामे की वजह से प्रश्नकाल 15 मिनट के लिए बाधित हो गया.

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद मंत्री ने मांगी माफी

विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने सदन को कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने भी हैरानी जताई और कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है. इसके बाद नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी को तलब किया और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मंत्री मुकेश सहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो आगे से इस बात का ध्यान रखेंगे कि ऐसी गलती दोबारा ना हो.

Write a comment ...